18 जनवरी को  काइट कार्निवल का होगा  रोचक आयोजन डिजिटल युग में लुप्त होती पतंगबाजी को जीवंत करने की तैयारी बच्चे व बड़े आसमान में उड़ाएंगे पतंग, दिव्यांग बच्चे भी लेंगे हिस्सा

Advertisements

18 जनवरी को  काइट कार्निवल का होगा  रोचक आयोजन

डिजिटल युग में लुप्त होती पतंगबाजी को जीवंत करने की तैयारी

बच्चे व बड़े आसमान में उड़ाएंगे पतंग, दिव्यांग बच्चे भी लेंगे हिस्सा

डीजे न्यूज, धनबाद : शहर के 8 लेन  स्थित प्रसिद्ध द  मिस्टिक गार्डन में आगामी 18 जनवरी को रंग-बिरंगा और उत्साह से भरपूर काइट कार्निवल आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर बच्चों, युवाओं और परिवारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

काइट कार्निवल के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए ड्रॉइंग कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चे अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का प्रदर्शन करेंगे।

इसके अलावा कार्यक्रम में प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से डांस कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। पूरा कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से परिवार के साथ मनोरंजन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

काइट कार्निवल को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में मनोज कुमार भंडारी, विश्वजीत रॉय एवं अंजलि अग्रवाल मौजूद रहे। प्रेस वार्ता के दौरान आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना और परिवारों को एक साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का अवसर देना है। इस मौके पर शहर के पेंटिंग आर्टिस्ट शिव शंकर धर मौजूद रहेंगे जो पतंग थीम पर लोगों को पेंटिंग के गुरु सिखाएंगे।

आयोजकों ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस रंगारंग काइट कार्निवल को सफल बनाने की अपील की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top