वीणा बाल विकास की छात्राओं ने बिखेरे जलवे ग्रुप डांस में प्रथम एवं सोलो डांस में प्राप्त किया दूसरा स्थान

Advertisements

वीणा बाल विकास की छात्राओं ने बिखेरे जलवे

ग्रुप डांस में प्रथम एवं सोलो डांस में प्राप्त किया दूसरा स्थान

डीजे न्यूज, धनबाद: आइआइटी-आइएसएम धनबाद के छात्रों का संगठन फास्ट फॉरवर्ड इंडिया द्वारा आयोजित उम्मीद कार्यक्रम में वीणा बाल विकास विद्यालय की छात्राओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। आइएसएम हाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रुप डांस में प्रथम स्थान जबकि सोलो डांस में द्वितीय स्थान प्राप्त कर धनबाद शहर के बड़े-बड़े स्कूलों को पीछे छोड़ दिया। पिछले वर्ष भी इस संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने ग्रुप डांस में तृतीय स्थान प्राप्त किया था।विद्यालय के प्रधानाचार्य बिंदेश्वरी प्रसाद चौरसिया ने प्रतिभागी सभी छात्राओं एवं उनके संगीत नृत्य शिक्षकों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में यह विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि है। वीणा बाल विकास विद्यालय ने अपने 50वें वर्ष में प्रवेश किया है। ग्रुप डांस में कक्षा दशम की जानवी सैनी, ईशा दुग्गल ,स्नेहा कुमारी, कक्षा नवम की मोनिका कुमारी, शिखा गोस्वामी एवं कक्षा सप्तम की पलक सैनी और प्रिया महतो ने शानदार प्रस्तुति दी । सोलो डांस में कक्षा तृतीय की आरोही कुमारी एवं कक्षा षष्ठम की नंदनी कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया ।
सोलो सॉन्ग में कक्षा दशम के आयुष कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह पुरस्कार नहीं जीत पाए। विद्यालय उनके प्रयास की सराहना करता है । संगीत टीम में विद्यालय की मीनाक्षी दास, प्रतीक्षा श्रीवास्तव एवं शिवम कुमार ने बच्चों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में धनबाद जिले के 50 से अधिक विद्यालयों के लगभग 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top