पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर मांदर की थाप पर थिरकता रहा आदिवासी समाज

Advertisements

पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर मांदर की थाप पर थिरकता रहा आदिवासी समाज

सोहराय पर्व का जगरनाथा गांव में भव्य आयोजन

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह :

खिजुरी पंचायत के जगरनाथा गांव में सोमवार को पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ सोहराय पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पिछले तीन दिनों से प्रखंड के विभिन्न गांवों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा सोहराय पर्व इस गांव में भी जोर-शोर से मनाया गया।

पर्व के दौरान गांव का माहौल पूरी तरह उत्सवमय नजर आया। बच्चे, बूढ़े और महिलाएं सभी पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर मान्दर की थाप पर थिरकते दिखे। ढोल-नगाड़ों की गूंज और लोकनृत्य ने पूरे गांव को आनंद और उमंग से भर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि सोहराय पर्व आदिवासी संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है, जो आपसी भाईचारे, प्रकृति के प्रति सम्मान और सामूहिक खुशियों को दर्शाता है। इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top