























































तिसरी में फुटबॉल मैच देखने जा रहा युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना-खोरो मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें पचरुखी निवासी बबलू टुडू (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। बबलू टुडू पचरुखी से खोरो फुटबॉल मैच देखने जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक दोपहिया वाहन से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर हो गई ¹।
घटना में बबलू टुडू के सिर में गंभीर चोट आई और वे मौके पर ही घायल होकर गिर पड़े। इसके अलावा, दोपहिया वाहन चालक ने एक बच्ची को भी धक्का मार दिया, जिससे बच्ची का हाथ टूट गया।
तिसरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस की सहायता से घायल बबलू टुडू को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉ. जैनेंद्र द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया।



