























































नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम के 8वें संस्करण का शुभारंभ

डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आयोजित नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम के 8वें संस्करण का शुभारंभ सोमवार को हुआ। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सहयोग से तथा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित एक महत्वपूर्ण नेतृत्व विकास कार्यक्रम है।
शुभारंभ कार्यक्रम एफडीसी कॉन्फ्रेंस हॉल-1, i2h बिल्डिंग में उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एवं मुख्य संरक्षक प्रो. सुकुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों का प्रशिक्षण और क्षमता विकास उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि ऐसे नेतृत्व विकास कार्यक्रम शिक्षकों को आगे बढ़ने, बेहतर तरीके से मार्गदर्शन करने और नई सोच के साथ नेतृत्व करने की दिशा में मदद करते हैं।
कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. मृणालिनी पांडे ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षकों और शिक्षा जगत के लोगों को एक मंच पर लाकर अनुभव साझा करने और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का अवसर देता है।
इस अवसर पर आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. मोहम्मद इरफान भी कार्यक्रम के सह-समन्वयक (Co-Coordinator) के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ संस्थान के अन्य शिक्षक एवं आयोजन से जुड़े सदस्य भी उपस्थित थे।
‘नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम’ आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और शिक्षक क्षमता विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संस्थान ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा मंत्रालय और UGC के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम आगामी दिनों में विभिन्न सत्रों, चर्चा एवं संवाद के माध्यम से शिक्षकों में नेतृत्व क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ेगा, जिससे शिक्षा में नवाचार और देश के विकास में योगदान मिलेगा।



