शिक्षकों के हित में बराबर उठाएंगे आवाज : समीर मोहंती

Advertisements

शिक्षकों के हित में बराबर उठाएंगे आवाज : समीर मोहंती

शिक्षक समस्याओं को लेकर विधायक से मिले अजाप्टा के पदाधिकारी

डीजे न्यूज, जमशेदपुर :

चाकुलिया में अजाप्टा के प्रदेश सलाहकार समिति के वरीय सदस्य सुनीलजी और पूर्वी सिंहभूम के जिला महासचिव सरोजजी ने कड़ाके की ठंड में जमशेदपुर से 80 किमी चलकर चाकुलिया पहुंचकर विधायक समीर कुमार मोहंती से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की और MACP पर उचित पहल नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त की।

विधायक समीर कुमार मोहंती ने आश्वासन दिया कि वे आगे भी शिक्षकों के हित में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। ज्ञात रहे कि विधायक मोहंती ने इसके पूर्व MACP का मुद्दा विधानसभा में उठाया था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top