कष्टहरण महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण पूरा, प्राण-प्रतिष्ठा के लिए यज्ञ 17 से
कष्टहरण महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण पूरा, प्राण-प्रतिष्ठा के लिए यज्ञ 17 से
डीजे न्यूज, गिरिडीह : देवरी प्रखंड के मानिकबाद में देवी चौक स्थित श्री कष्टहरण महादेव मंदिर प्रांगण में 17 अप्रैल से प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसे लेकर ग्रामीणों और यज्ञ समिति ने ध्वजा-निरुपण किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन सहित शिव-परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ के भव्य आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया।
रामनवमी पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महावीर बजरंगबली का ध्वजारोहण, महावीरी अखाड़ा का आयोजन एवं हनुमान जी के भव्य ध्वज का नगर परिभ्रमण कष्टहरण महादेव के मंदिर से शुरू होगा। देव प्रेरणा से पंडित भगवान उपाध्याय ने वर्षो पूर्व भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर का निर्माण सभी ग्रामवासियों के सहयोग से पूरा किया था। कुछ दिन पहले इस मंदिर का सौंदर्यीकरण सभी लोगों नें मिलकर करवाया। मंदिर में धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान तथा दैनिक पूजन, आराधना के समय में आम जनता पूजन, भजन में शामिल होंगे। स्व भगवान उपाध्याय के पुत्र डॉ विनोद कुमार उपाध्याय ने अपने भाइयों, पूरे परिवार एवं सम्पूर्ण उपाध्याय परिवार तथा समस्त ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का विस्तारीकरण करते हुए मंदिर में शिखरयुक्त गुम्बज बनाया। साथ ही उसी स्थान पर मंदिर का नवनिर्माण करवाया। नवनिर्मित सहित मंदिर परिसर में शिव-परिवार की स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शिव-शक्ति महायज्ञ का आयोजन करने का यज्ञ समिति के साथ निर्णय लिया। गौरतलब है कि इस महायज्ञ में राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों एवं वक्ताओं का समागम होगा। सभी ग्रामीणों तथा बमशंकर उपाध्याय के संयोजन से गाँव के ही समाजसेवी पवन बिहारी यादव के सहयोग से आनेवाले सभी भक्तों के लिए 23 अप्रैल को भण्डारा का भी आयोजन किया जायेगा। इसी यज्ञ-मंडप के समीप मंगल ध्वज का पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में पवन उपाध्याय, प्रवेश उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, प्रकाश उपाध्याय, किशोर उपाध्याय, विजय उपाध्याय, अजय उपाध्याय,रविंद्र उपाध्याय, बमशंकर उपाध्याय,रंजीत उपाध्याय,मिथिलेश उपाध्याय, राजेश उपाध्याय,ऋषि रुपेश उपाध्याय,मनोहर उपाध्याय, अजय उपाध्याय, गंगाधर उपाध्याय, भागीरथ राय,काशीनाथ प्रसाद,लालजीत चौधरी,ब्रह्मदेव सिंह, सिकंदर सिंह,ग्राम पंचायत के मुखिया महेश वर्मा, डाकपाल बहादुर साव, नकुल साव, अनिल सिंह, बासदेव बरनवाल, केदार बरनवाल, मनोज बरनवाल,अजीत बरनवाल,संदीप सिंह, मोती साव भूना यादव, गुलटेनी राम, पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साव, वार्ड पार्षद गंदौरी वर्मा, अनिष कुमार सिन्हा, किशोर लाल,अमित राय, उदय, बबलू, आनंद, चंदन,अंशुमान, कन्हैयालाल, शंकर,प्रद्युम्न संदीप, त्रिपुरारी,विकास, निशित, सुमन, शशि वर्मा आदि सहित बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित हुए।