























































बीसीसीएल के एबीजी कोलियरी में सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ आगाज

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र के एबीजी कोलियरी में सोमवार को वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का आगाज हुआ। डीजीएमएस के देखरेख में नियुक्त की गई टीम के कन्वेयर संजय सिंह के नेतृत्व में एबीजी कोलियरी के विभिन्न अनुभाग का सुरक्षात्मक बिंदुओं का आकलन करते हुए निरीक्षण किया ।
इस दौरान ब्लॉक परियोजना के पास कामगारों के बीच खुले मंच में सुरक्षा बैठक की गई ।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मंच में गायन एवं वाद्य यंत्र के मंडली कर्मी रमेश कुमार सिंह, दिलीप दास, नारायण कर्मकार आदि ने सुरक्षा गीत और संगीत के जरिये समा बांधे रखा।

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक विजय कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी नारायण कुमार, परियोजना पदाधिकारी एस के शरण, प्रबंधक भोला भंडारी, सुरक्षा पदाधिकारी प्रशांत कु कुंडू, सुरक्षा समिति के सदस्य शूकर महतो, गुल्लू प्रसाद, दया शंकर सिंह, अजय कुमार, मोहर महतो, जगत महतो, सुरेंद्र चौहान, यशवंत कुमार, उस्मान अंसारी, मुजीब अख्तर खान सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।



