जोगता में सड़क हादसा, बीसीसीएल कर्मी की मौत मुआवजा की मांग को लेकर कतरास-करकेंद मार्ग को किया जाम

Advertisements

जोगता में सड़क हादसा, बीसीसीएल कर्मी की मौत

मुआवजा की मांग को लेकर कतरास-करकेंद मार्ग को किया जाम

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद):कतरास-करकेंद मुख्य मार्ग पर जोगता थाना क्षेत्र के बाघमारा एसडीपीओ कार्यालय के समीप सड़क पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। बीसीसीएल के मोडीडीह कोलियरी के डी 12/14 नंबर कोल डंप के लिए जा रही हाइवा ने बीसीसीएल कर्मी पोखन भुइयां (52 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में पोखन की‌ घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह लिलटेन अंगारपथरा का रहने वाला था।
हादसे के बाद आक्रोशित नागरिकों ने कतरास-करकेंद मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वे मृतक के आश्रित को मुआवजा, सड़क मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे। जाम के कारण यातायात अवरूद्ध हो गया। नागरिकों का कहना था कि सिजुआ दस नंबर मोड़ से नया मोड़ तक के सड़क की हालत खराब है। सड़क पर गिरे कोयले का डस्ट और गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है।


सूचना पाकर जोगता थानेदार पवन कुमार, लोयाबाद थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के अलावा तेतुलमारी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। परिवहन कंपनी से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिए जाने के बाद आक्रोशित नागरिक शांत हुए और करीब एक घंटे के बाद जाम हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। हाइवा को भी जब्त किया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top