हड़ताल की सफलता को लेकर 25 जनवरी को रैली निकालने का निर्णय

Advertisements

हड़ताल की सफलता को लेकर 25 जनवरी को रैली निकालने का निर्णय

धनबाद: झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ एवं प्रेरक संघ की संयुक्त बैठक गोल्फ ग्राउंड (धनबाद) में रविवार को हुई। अध्यक्षता रसोईया संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड पूनम देवी ने की।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तरप्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में आशाकर्मियों एवं संगीयों की मांग जायज है । ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन (एक्टू) के दिशा निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे आशा कर्मियों के आंदोलन के समर्थन में रसोईया एवं प्रेरक संघ की ओर से उत्तरप्रदेश एवं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।
चार श्रम कोड को रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर 12 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल की सफलता एवं स्थानीय स्कीम वर्करों के समस्याओं को लेकर 25 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड से रैली निकाल कर जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। सभी पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर तैयारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रसोईया संघ के जिला अध्यक्ष मधेश्वर प्रसाद, गुलाबी देवी, लखी देवी, गुड़िया देवी, आशा देवी, सुशीला देवी, शांति देवी, जरीना खातून, शाहिदा खातून,‌ कुंडला देवी, पेमिया देवी, मानी देवी, बसंती देवी, गीता देवी, मंजू देवी, रासमनी देवी, पिंकी देवी, दुलाली देवी, कलावती देवी, प्रेरक संघ से जिलाध्यक्ष हकीमुद्दीन, सचिव महफूज आलम, बेबी देवी, विनोद मास्टर, कंचन प्रसाद, सुनीता देवी, गोरी शंकर चैता, फ़हिमा अजहर, सहित एक्टू के नकुलदेव सिंह एवं कार्तिक प्रसाद उपस्थित हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top