सोशल मीडिया व पेड न्यूज पर रहेगी सख्त नजर
सोशल मीडिया व पेड न्यूज पर रहेगी सख्त नजर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर वरीय पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) सह उप नगर आयुक्त विशालदीप खलखों की अध्यक्षता में मीडिया कोषांग व एमसीएमसी कोषांग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी के द्वारा सभी अधिकारियों षव कर्मियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि सभी कोषांगों द्वारा किए जा रहे गतिविधियों से संबंधित सूचना प्रेस में दी जानी चाहिए। इसके अलावा जिला स्तर पर की जाने वाली जिला स्तरीय बैठकों की सूचना/प्रेस विज्ञप्ति स-समय प्रेस को भेजना सुनिश्चित करेंगे। साथ सोशल मीडिया साइट्स पर सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि स्वीप एक्टिविटी से संबंधित गतिविधियां का व्यापक प्रचार प्रसार प्रेस तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने के दौरान किसी राजनीतिक दल/अभ्यर्थी द्वारा अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अन्य मामलों की गतिविधियों के संचालन एवं निगरानी का कार्य करेगी।
बैठक के दौरान नोडल पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की कार्य प्रणाली एवं कार्य दायित्वों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के निमित्त सोशल मीडिया, समाचार पत्र, टीवी चैनल आदि पेड न्यूज पर निगरानी रखी जा रही है। नियमित समाचार पत्र की कतरन की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह फेक न्यूज/चुनावी पोस्ट/वीडियो आदि की भी जांच सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही मीडिया एवम एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को स-समय अपने दायित्वों का निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिया गया।
बैठक में अंजना भारती, नोडल पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अशोक हांसदा, सहयोगी पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) सह सहायक नगर आयुक्त, आशुतोष कुमार तिवारी, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर, लिपिक, मीडिया कोषांग/एमसीएमसी कोषांग, साउंड ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, अनुसेवक समेत मीडिया व एमसीएमसी कोषांग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।