























































गिरिडीह में निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन 17 को

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन और लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के संयुक्त तत्वावधान में The Mission Hospital, दुर्गापुर के सहयोग से निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विशेषज्ञ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यजीत बोस की टीम द्वारा हृदय रोग से संबंधित जाँच और परामर्श प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने दी है।
शिविर में निःशुल्क सुविधाएँ:
– हृदय रोग विशेषज्ञ से परामर्श
– डायबिटीज़ (शुगर) जाँच
– ECG
– ECHO (इकोकार्डियोग्राफी)
शिविर विवरण:
– स्थान: मोदी धर्मशाला
– दिनांक: 17 जनवरी
– समय: प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक
सीमित पंजीकरण उपलब्ध है, इसलिए अपने निकट एवं प्रियजनों का नाम शीघ्र पंजीकरण कराएँ।
अब तक करीब 100 महिला पुरुष ने अपना पंजीकरण करा लिया है और अब सीमित संख्या में ही पंजीकरण होगा।



