शिक्षक चाह लें तो सरकारी विद्यालयों के बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं : शत्रुघ्न महतो

Advertisements

शिक्षक चाह लें तो सरकारी विद्यालयों के बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं : शत्रुघ्न महतो

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। शिक्षक यदि चाहे तो इन प्रतिभाओं में निखार आ सकता है और सरकारी विद्यालयों के बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं । वह शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय गोसाईडीह के वार्षिक समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। झारखंड कल्याण मंच द्वारा आयोजित समारोह की विशिष्ट अतिथि गोविंदपुर प्रखंड निर्मला सिंह एवं समाजसेवी शरत दुदानी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों का आज भी महत्व है। देश के अधिकांश नेता और अधिकारी सरकारी विद्यालयों मे ही पढे हैं। अध्यक्ष राजकुमार गिरि ने मंच की 25 वर्षो की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जबकि शिक्षक इन्दू भूषण ने स्कूल की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक उपलब्धियां को सामने रखा । संचालन नयन मिश्रा ने किया इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह को पूर्व उप प्रमुख डीएन सिंह, भाजपा नेता बलदेव महतो, मंच सचिव उमानाथ शर्मा , शिक्षक नेता वासुदेव गोस्वामी, जयप्रकाश मिश्र, अनिल सिंह, गगन दुदानी, सुभाष गिरि, विक्रांत उपाध्याय, रतिरंजन गिरि, तालेबर महतो अनिल कुमार सिंह, दिनेश राय, टहल नारायण गिरि, अमल कुमार, एसएन लाल त्यागी , भोला लाल, प्रकाश गोस्वामी, गणेश गिरि, विकास गिरि, कामदेव रजक, दुर्गा राय, सत्येंद्र गिरि , विश्वनाथ गोस्वामी किशुन गोप आदि शामिल थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top