राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट, सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई शपथ

Advertisements

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट, सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई शपथ

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की ओर से इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत “सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” थीम पर किया गया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी अनंत मिश्रा एवं जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों एवं उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।

प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों, विद्यार्थियों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों से अपील की गई कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाएं तथा किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि उसकी जान बचाई जा सके। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता एवं उपविजेता टीमों को उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ट्रॉफी एवं बैडमिंटन देकर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों ने इस आयोजन के लिए परिवहन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है और बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय चालक और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

उन्होंने नशे की हालत में वाहन न चलाने, चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट के प्रयोग तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम में मोटरयान निरीक्षक शुभम लाल सिंह, मो. इरफान अहमद, अनूप सिन्हा, नंद किशोर पंडित, वाजीद हसन, साकेत भारती, राकेश कुमार सहित जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top