






















































पूर्वी टुंडी के बरवाटांड़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, एक की हालत गंभीर 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : गोविंदपुर–साहिबगंज मुख्य सड़क पर बरवाटांड़ के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लाहरडीह गांव निवासी दो आदिवासी युवक एक ही बाइक पर सवार होकर लटानी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक तेज गति से गोविंदपुर की ओर फरार हो गया। दुर्घटना में दिलीप मुर्मू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर से काफी मात्रा में खून बह गया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। वहीं सोहन किस्कू भी घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्वी टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और हलकट्टा के समाजसेवी बिनोद कुमार की निजी स्कॉर्पियो से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया गया है कि दिलीप मुर्मू की स्थिति गंभीर बनी हुई है।



