






















































नीतीश कुमार ने संभाला पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी का पदभार 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी थाना के नए थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शनिवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। योगदान देने के बाद उन्हें बधाई देने के लिए थाना परिसर में दर्जनों लोग पहुंचे। लोगों ने उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी।
नवपदस्थापित थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में बाइक चोरी समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से नियंत्रण करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की, ताकि अपराध पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि बरवाअड्डा थाना के थानेदार रजनीकांत को एसएसपी द्वारा शुक्रवार को लाइन क्लोज कर दिया गया है। इसके बाद पूर्वी टुंडी थाना के प्रभारी रहे रवि कुमार को बरवाअड्डा थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रवि कुमार लगभग दस महीने तक पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत रहे।



