77 हृदय रोग पीड़ित बच्चों की जांच, 28 बच्चों का अमृता हॉस्पिटल कोच्चि में होगा निशुल्क ऑपरेशन

Advertisements

77 हृदय रोग पीड़ित बच्चों की जांच, 28 बच्चों का अमृता हॉस्पिटल कोच्चि में होगा निशुल्क ऑपरेशन

रोटरी गिरिडीह ने लगाया हृदय रोग पीड़ित बच्चों के लिए मेगा स्क्रीनिंग कैंप

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रोटरी गिफ्ट ऑफ लाइफ परियोजना के तहत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के निःशुल्क इलाज के उद्देश्य से रोटरी गिरिडीह द्वारा दो दिवसीय मेगा स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन रोटरी नेत्र चिकित्सालय गिरिडीह में किया गया। यह कैंप अमृता हॉस्पिटल कोच्चि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गिरिडीह, एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया एवं इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के सहयोग से संपन्न हुआ।

कैंप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के निदेशक शशि प्रकाश झा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन गिरिडीह डॉ. शेख मो. जफरुल्लाह उपस्थित रहे। अतिथियों ने रोटरी के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर जरूरतमंद बच्चों के जीवन को नई दिशा देने का कार्य करते हैं।
कैंप के प्रथम दिन झारखंड के विभिन्न जिलों से आए कुल 77 बच्चों की जांच की गई, जिनमें से 28 बच्चों का चयन हृदय ऑपरेशन हेतु किया गया। चयनित बच्चों का ऑपरेशन अमृता हॉस्पिटल कोच्चि में पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा।

जिन बच्चों को ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं पाई गई, उन्हें समुचित परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में प्रारंभिक जांच गिरिडीह के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्यामल कुमार, डॉ. राम रतन केडिया, डॉ. संजीव एच. कुमार एवं डॉ. राकेश कुमार द्वारा की गई। इसके पश्चात अमृता हॉस्पिटल कोच्चि से आए विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. ब्रजेश पी.के. एवं डॉ. निशांत ने इको मशीन के माध्यम से बच्चों की विस्तृत जांच कर ऑपरेशन हेतु चयन किया।इस

मेगा कैंप के सफल आयोजन में गिफ्ट ऑफ लाइफ के को-ऑर्डिनेटर एवं रोटरी के पूर्व जिलापाल शिव प्रकाश बगड़िया, रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी, आईएमए गिरिडीह अध्यक्ष डॉ. रियाज अहमद, इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन की अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, कैंप के सह-संयोजक नंदन दारुका, अमित गुप्ता, डॉ. मोहम्मद आजाद, गुणवंत सिंह मोंगिया, राजेंद्र बगड़िया, प्रकाश सहाय, प्रदीप डालमिया, देवेंद्र सिंह, गुरुप्रीत सिंह, रोहित जैन, हर्ष केडिया, दिलीप जैन, जगजीत सिंह, प्रशांत बगड़िया, अभिषेक जैन, पूनम सहाय, डॉ. तारक नाथ देव, आशीष तर्वे सहित अनेक रोटेरियंस एवं स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रोटरी गिरिडीह का यह सराहनीय प्रयास जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों के लिए एक नई उम्मीद बनकर सामने आया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top