कोलमुरना बस्ती के ग्रामीण आंदोलन पर उतरे बीसीसीएल के ब्लॉक फोर ओसीपी को किया जाम

Advertisements

कोलमुरना बस्ती के ग्रामीण आंदोलन पर उतरे

बीसीसीएल के ब्लॉक फोर ओसीपी को किया जाम

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): गोविन्दपुर एरिया-3  अन्तर्गत ब्लॉक-4 ओसीपी डम्प पर शनिवार सुबह कोल मुरना बस्ती के ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने डम्प पहुंचकर चक्का जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप था कि लगातार बीस दिन बीत जाने के बाद भी बस्ती में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। बिजली कटने से न केवल पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है, बल्कि अंधेरे में रहने से मुहल्लावासियों को हर दिन भय और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती की महिलाओं ने आंदोलन के दौरान कहा कि बच्चों की फाइनल परीक्षा नजदीक है और इस तरह बिजली की कमी से पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। आंदोलन की तीव्रता को देखते हुए परियोजना पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। उन्होंने पांच दिन का समय मांगा और आश्वासन दिया कि फिलहाल 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। आश्वासन के बाद ग्रामीण किसी तरह राजी हुए और आंदोलन समाप्त किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top