























































वन विभाग की टीम ने नारोटांड़ जंगल में की छापेमारी, दो ट्रैक्टर लकड़ी बोटा जब्त

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : गावां वन प्रक्षेत्र के नारोटांड़ सुरक्षित वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई के खिलाफ वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त छापेमारी की गई। यह कार्रवाई वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री अनिल कुमार के निर्देश पर तिसरी वन परिसर पदाधिकारी अभीमीत राज एवं थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में की गई।
छापेमारी के दौरान अवैध रूप से काटे गए लकड़ी के बोटा लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए गए। मामले में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद उनके विरुद्ध वनवाद दर्ज किया जाएगा।
कार्रवाई के उपरांत वन क्षेत्र पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह के वन अपराध को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ आगे भी लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस छापेमारी अभियान में प्रभारी वनपाल अभीमीत राज, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार, वन उप परिसर पदाधिकारी रविश कुमार, रणजीत प्रभाकर, शशि कुमार सहित अन्य वनकर्मी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।



