जामताड़ा ज्वेलरी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

Advertisements

जामताड़ा ज्वेलरी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

हथियार व लूट का सामान बरामद

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा थाना क्षेत्र के कायस्थपाड़ा चौक के समीप स्थित बालाजी ज्वेलर्स में हुई लूट और फायरिंग की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभी फरार हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार, मोटरसाइकिल और लूटे गए सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।

बताया गया कि 24 दिसंबर 2025 की शाम करीब छह बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने बालाजी ज्वेलर्स दुकान में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की और दुकान मालिक अमन वर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद अपराधी बाजार में फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। इस संबंध में जामताड़ा थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के निर्देश पर तीन अलग-अलग विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अजीत यादव और हसमत अंसारी को बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अजीत यादव के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने अन्य साथियों के नाम बताए। उनकी निशानदेही पर चंदन कुमार साव और मुकेश यादव को भी गिरफ्तार किया गया। चंदन साव के पास से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की टीबीएस राइडर मोटरसाइकिल, लूट के समय पहने गए कपड़े और अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि घटना से पहले भी इस गिरोह ने लूट की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण सफल नहीं हो सके थे। इस गिरोह का आपराधिक क्षेत्र मुख्य रूप से देवघर जिला रहा है और इनके खिलाफ पहले से कई लूट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सहित कई थानों के थाना प्रभारी, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top