























































गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और अनुशासित बनाने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह झंडा मैदान, गिरिडीह में आयोजित किया जाएगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने परेड, झंडोत्तोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए समारोह को गरिमामय एवं भव्य रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने झंडा मैदान में साफ-सफाई, पेयजल, लाउडस्पीकर, एलईडी स्क्रीन, निरीक्षण हेतु जीप, राष्ट्रगान की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य को सम्मानित किए जाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, जिला समाज कल्याण कार्यालय, गव्य विकास कार्यालय, जेएसएलपीएस, डीआरडीए, उत्पाद विभाग, जिला उद्योग केंद्र, अग्निशमन केंद्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, शिक्षा विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।
मुख्य झंडोत्तोलन समारोह की परेड में होमगार्ड, एनसीसी सीनियर विंग, गिरिडीह कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कार्मेल स्कूल, सुभाष पब्लिक स्कूल, बीएनएस डीएवी स्कूल, सीसीएल डीएवी स्कूल, जिला सशस्त्र बल (पुरुष एवं महिला), सीआरपीएफ, आईआरबी एवं एसएसबी की एक-एक टुकड़ी सहित कुल 12 टुकड़ियां भाग लेंगी। परेड का पूर्वाभ्यास 20 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक कराया जाएगा।
झांकियों में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की जांच 25 जनवरी 2026 को जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटर यान निरीक्षक द्वारा की जाएगी। झांकी संचालन हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक टीम गठित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे शहर में साफ-सफाई, चौक-चौराहों पर स्थापित प्रतिमाओं की सफाई तथा झंडा मैदान में पेयजल, डिस्पोजेबल ग्लास एवं डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। आम नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने-अपने घरों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।
कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल द्वारा झंडा मैदान एवं सरकारी भवनों में फ्लैग पोस्ट, मंच की मरम्मत, रंगाई-पोताई एवं अन्य आवश्यक कार्य 24 जनवरी 2026 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। वहीं झंडा मैदान में बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, कारपेट, फूलों के गमले, प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।



