
बलियापुर में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, दर्जनों बाइक जब्त
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद):
होली पर्व के मद्देनजर बलियापुर पुलिस प्रशासन ने बुधवार की देर शाम दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान बलियापुर थाना द्वार के समक्ष चलाया गया, जिसमें दर्जनों बाइक जब्त की गईं।
वाहन चेकिंग से लोगों को हुई परेशानी
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शादी समारोह और अन्य कार्यों में जा रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुल्लूडी गांव के एक दंपति ने बताया कि वे लोग शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी बाइक जब्त कर ली। इस वजह से वे शादी में शामिल नहीं हो सके और पैदल घर लौटने को मजबूर हुए।
शुल्क अदायगी के बाद ही मिलेगी बाइक
पुलिस प्रशासन ने जब्त बाइक के खिलाफ शुल्क अदायगी के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। जब तक वाहन मालिक निर्धारित जुर्माना नहीं भरते, तब तक बाइक छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वाहन चेकिंग अभियान से लोग नाराज
वाहन जांच के दौरान अन्य कई लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की सख्ती के कारण उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें हुईं। हालांकि, पुलिस प्रशासन का कहना है कि होली पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया है, ताकि किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।
बलियापुर थाना प्रभारी ने कहा कि यह अभियान होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया गया है और आगे भी यह जारी रहेगा।