























































लोको पायलट बना गोंगरा का रंजन दास, बिरनी प्रखंड में खुशी की लहर

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड मुख्यालय से सटे गोंगरा गांव निवासी परमेश्वर रविदास एवं मीणा देवी के बड़े पुत्र रंजन कुमार दास ने वर्ष 2026 में घोषित रेलवे लोको पायलट परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल कर गांव ही नहीं, बल्कि पूरे बिरनी प्रखंड का नाम रोशन किया है। रंजन की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
शुक्रवार को सिमराढाब पंचायत अंतर्गत नवादा-बरहमसिया चौक पर संचालित सिद्धार्थ लाब्रेरी के संचालक रोहित वर्मा एवं सुलेखा कुमारी तथा लाब्रेरी के विद्यार्थियों द्वारा रेलवे लोको पायलट में चयनित रंजन कुमार दास का अंगवस्त्र भेंट कर एवं लड्डू खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। उनकी सफलता सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।
इस अवसर पर रंजन कुमार दास ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा 6 जनवरी को परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे में लोको पायलट की परीक्षा दी थी और मेहनत का फल उन्हें सफलता के रूप में मिला है। रंजन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों के साथ-साथ मित्र रोहित वर्मा को दिया। उन्होंने कहा कि माता-पिता ने कभी पढ़ाई में अनदेखी नहीं की और पढ़ाई से जुड़ा हर खर्च पूरा किया। उन्होंने भी यह संकल्प लिया था कि माता-पिता के त्याग को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और पूरी मेहनत व लगन से पढ़ाई की, जिसका परिणाम आज सामने है। परिश्रम के बल पर वे मोकामा तक पहुंचे हैं।
स्वागत करने वालों में सुभाष कुमार दास, राजन कुमार, अजीत दास, दीपक दास, बिनीता वर्मा, संगिता कुमारी, अंजली कुमारी, नन्दनी कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे।
गौरतलब है कि गोंगरा अनुसूचित जाति बहुल गांव है। इस गांव से पहले ही झारखंड पुलिस के सेवा निवृत्त कल्याण पदाधिकारी, इंजीनियर एवं शिक्षक निकल चुके हैं और अब रेलवे लोको पायलट में चयन होने से गांव के विकास और उत्थान की नई कहानी शुरू हो गई है।



