























































जेएलकेएम की पहल पर पीड़ित परिवार को मिला 5 लाख का मुआवजा

डीजे न्यूज, धनबाद : डुमरी के पारसनाथ सेवा सदन हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही और ग़लत इलाज की वजह से एक महिला का गर्भाशय सड़ गया था। महिला को रांची रेफर किया गया। इस मामले को लेकर जब पीड़ित परिवार ने इलाज के लिए खर्च की मांग डॉक्टर से की तो टालमटोल कर दिया गया। पीड़ित परिवार से सूचना पाकर जेएलकेएम
के धनबाद जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार ने महिला जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे को अवगत कराया। जिलाध्यक्ष श्रीमति चौबे ने मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अस्पताल पहुंची। उन्होंने डुमरी थाना प्रभारी को सूचना देकर कर प्रबंधन से वार्ता किया। तकरीबन 3 घंटा वार्ता के बाद पीड़ित परिवार को ऑपरेशन तथा ठीक होने तक का खर्च वहन साथ ही तत्काल पांच लाख रुपए दिलाया । मौके पर अल्पसंख्यक महामंत्री सद्दाम हुसैन, जिला उपाध्यक्ष सोनू महतो, कृष्ण कुमार , स्थानीय पंचायत के मुखिया व ग्रामीण मौजूद रहे।



