छात्रों के साथ ही शिक्षकों की भी उपस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत : रामनिवास यादव

Advertisements

छात्रों के साथ ही शिक्षकों की भी उपस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत : रामनिवास यादव

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक मिड डे मील को प्राथमिकता 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी एजेंडा की बिंदुवार समीक्षा करते हुए विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समावेशिता पर बल दिया।

उपायुक्त ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समावेशी वातावरण मिल सकें। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें तथा शैक्षणिक गतिविधियों एवं संसाधनों की स्थिति की समीक्षा कर, आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई हेतु जिला मुख्यालय को सूचित करें।

उपयुक्त ने विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति के बारे जानकारी लिया और कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत है। उन्होंने सभी प्रखंडों में ई-विद्या वाहिनी से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही।

बैठक में पोशाक एवं छात्रवृति योजना, मध्याह्न भोजन वितरण, विद्यालयों में खाद्यान्न की प्रत्येक माह की ससमय उपलब्धता, पोषण वाटिका की स्थापना, विद्यालयों में कार्यरत रसोईया समेत जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक मिड डे मील देने को प्राथमिकता बताते हुए इस पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top