बिरनी में गुरुवार को लगेगा स्वास्थ्य मेला, ग्रामीणों को मिलेगा निःशुल्क इलाज का लाभ

Advertisements

बिरनी में गुरुवार को लगेगा स्वास्थ्य मेला, ग्रामीणों को मिलेगा निःशुल्क इलाज का लाभ

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्धारित तिथि 8 जनवरी को स्वास्थ्य मेला का आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य मेला की तैयार के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल, बीपीएम जयशंकर प्रसाद व स्वास्थ्य कर्मियों लगे हुए हैं।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल और बीपीएम जयशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार व विभागीय आदेश के अनुसार यह कार्यक्रम गुरुवार 8 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य मेला में सभी तरह की उपचार व आवश्यकता अनुसार दवा निःशुल्क दी जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब मजदूर असहाय लोग गम्भीर बीमारी से ग्रस्त रहते हैं, जो लोग इलाज कराने में सक्षम नहीं रहने के कारण सरकार के द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है। स्वास्थ्य मेला से लोग लाभ ले सकें, इसके लिए गांवों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मेला में तमाम जन प्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। पंचायत जनप्रतिनिधियों से अपने पंचायत के अस्वस्थ्य लोगों को स्वास्थ्य मेला में लाकर जांच कराने की अपील की गई है। स्वास्थ्य मेला 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top