मजदूरों की सेहत, सम्मान और सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी: केंद्रीय राज्य मंत्री डीजीएमएस का 125वां स्थापना दिवस संपन्न प्राथमिकता के साथ सुरक्षित खनन और मजदूरों के हितों की रक्षा पर जोर

Advertisements

मजदूरों की सेहत, सम्मान और सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी: केंद्रीय राज्य मंत्री

डीजीएमएस का 125वां स्थापना दिवस संपन्न

प्राथमिकता के साथ सुरक्षित खनन और मजदूरों के हितों की रक्षा पर जोर

डीजे न्यूज, धनबाद: डीजीएमएस के 125वें स्थापना दिवस पर सुरक्षित ढंग से खनन कार्य को आगे बढ़ाने, सेफ़्टी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और मज़दूरों के हितों की रक्षा हर स्तर पर करने पर जोर दिया गया। बुधवार को डीजीएमएस मुख्यालय धनबाद में आयोजित समारोह में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि खनन तभी प्रगति का माध्यम बन सकता है, जब प्रत्येक मज़दूर सुरक्षित उपकरणों, आधुनिक सेफ़्टी टूल्स और मानक कार्य वातावरण के साथ करें। उन्होंने कहा कि
मज़दूरों की सेहत, सम्मान और सुरक्षा की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी हैं। डीजीएमएस के नियमों का कड़ाई से पालन, नियमित स्वास्थ्य जांच और तकनीकी सुरक्षा उपायों को क्षेत्र के हर खनन स्थल तक पहुँचाना समय की मांग है।
साथ ही, रोज़गार सृजन और स्थानीय युवाओं को अवसर देने के लिए एमएसएमई को सरल, सुलभ और ज़मीन से जुड़ा बनाना आवश्यक बताया गया, ताकि छोटे-छोटे उद्योग विकसित हों और मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का सपना मजबूत हो।
समारोह में झरिया विधायक रागिनी सिंह, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top