
होली को लेकर बलियापुर में फ्लैग मार्च
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : होली पर्व को लेकर बुधवार की शाम बलियापुर पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की शुरुआत बलियापुर थाना परिसर से हुई, जिसमें थाना प्रभारी आशीष भारती के नेतृत्व में थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।
फ्लैग मार्च बलियापुर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरा, जिसमें पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की।
थाना प्रभारी आशीष भारती ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की अराजकता या उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।