Advertisements




राजगंज में सड़क दुर्घटना में एक जख्मी

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): राजगंज थाना क्षेत्र के लुसाडीह के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार गिरिडीह के बालेश्वर केवट जख्मी हो गया। बालेश्वर अपनी बाइक से तिलैया से राजगंज की ओर आ रहा था, तभी अल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, हालांकि उससे पहले ही ग्रामीणों की मदद से घायल को राजगंज स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया था। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस के माध्यम से धनबाद रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले गई है तथा फरार वाहन की तलाश में जुट गई है।



