योजनाओं में अनियमितता का आरोप, जिप बैठक में गूंजा जवाबदेही का मुद्दा

Advertisements

योजनाओं में अनियमितता का आरोप, जिप बैठक में गूंजा जवाबदेही का मुद्दा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

जिला परिषद सभागार में मंगलवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने की। मौके पर डीडीसी स्मृता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, विभिन्न विभागों के अधिकारी और सभी जिप सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान कई जिला परिषद सदस्यों ने आरोप लगाया कि योजनाओं के चयन और क्रियान्वयन में अधिकारियों द्वारा मनमानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना स्थल निरीक्षण के ही फाइल आगे बढ़ा दी जाती है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। इस मुद्दे पर कुछ देर के लिए हंगामा की स्थिति भी बनी, हालांकि अधिकारियों ने सदस्यों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनने का आश्वासन दिया।

जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने बताया कि बैठक में पिछली बैठक के बिंदुओं की समीक्षा की गई और अधिकारियों को योजनाओं का फील्ड निरीक्षण अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग से फंड की कमी होने के कारण फिलहाल नई योजनाओं की स्वीकृति नहीं दी जा रही है।

उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव ने कहा कि कई विभागों में कागजी प्रक्रिया दफ्तरों में ही पूरी कर दी जाती है, जबकि जमीनी स्तर पर जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने इस दिशा में सुधार का भरोसा दिया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top