
























































निकाय चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज, झामुमो ने भाजपा पर किया पलटवार

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
नगर निकाय और नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। झामुमो ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है और बेवजह आंदोलन का सहारा ले रही है।
झामुमो के जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि फरवरी–मार्च में निकाय चुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और इसकी खबरें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके बावजूद भाजपा चुनाव में देरी का आरोप लगाकर आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे साफ लगता है कि भाजपा के पास अब जनहित का कोई बड़ा मुद्दा नहीं बचा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ईवीएम से ही चुनाव कराने की मांग कर रही है, जबकि उन्हें बैलेट पेपर से चुनाव होने पर आपत्ति क्यों है? क्या भाजपा को लगता है कि अब वह सिर्फ ईवीएम के भरोसे ही चुनाव जीत सकती है?
शर्मा ने आगे कहा कि अबुआ सरकार नगर निगम और नगर निकाय चुनाव को लेकर गंभीर है और बहुत जल्द चुनाव की घोषणा की जाएगी।



