
























































सड़क सुरक्षा का संकल्प: गिरिडीह में अधिकारियों और कर्मियों ने ली शपथ, हेलमेट–सीटबेल्ट के प्रयोग पर जोर

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिला स्तरीय कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई।
शपथ के दौरान वाहन चलाते समय
— यातायात नियमों का पालन,
— हेलमेट और सीटबेल्ट का अनिवार्य उपयोग,
— नशे में वाहन न चलाना,
— ओवरस्पीडिंग से बचना
जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ही दुर्घटनाओं में कमी और जीवन की सुरक्षा का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे हमेशा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में जागरूकता रथ, रिफ्लेक्टिव टेप इंस्टालेशन, सघन वाहन जांच, हेलमेट वितरण, रोड सेफ्टी रैली, नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, स्कूल जागरूकता कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, “नो हेलमेट–नो फ्यूल” अभियान और मैराथन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि अधिकांश सड़क हादसे लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण होते हैं। उन्होंने वाहन चलाते समय दस्तावेज सही रखने, गति सीमा का पालन करने और क्रोध या लापरवाही में वाहन न चलाने की अपील की।



