























































टुंडी और पूर्वी टुंडी में पीडीएस डीलरों को मिली 4G ई-POS मशीन, अनाज वितरण में होगी पारदर्शिता 

डीजे न्यूज, टुंडी,धनबाद :
नए साल के मौके पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के सभी पीडीएस डीलरों के बीच 4G ई-POS मशीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीलरों को नई मशीन के संचालन से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षकों ने मशीन की हर तकनीकी जानकारी और उपयोग के तरीके समझाए।
वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अनुज बसंत महतो ने टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय के साथ मिलकर मशीनें वितरित कीं। उन्होंने कहा कि 4G ई-POS का नया संस्करण अनाज वितरण प्रणाली को तेज, सरल और अधिक पारदर्शी बनाएगा।
उन्होंने बताया कि “अबुआ सरकार” द्वारा जनवितरण प्रणाली को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। इससे गरीब लाभुकों को कम समय में और पारदर्शी तरीके से अनाज उपलब्ध हो सकेगा।
मौके पर बीसीओ ओम प्रकाश दास, प्रशिक्षक एवं टुंडी–पूर्वी टुंडी के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे।



