रोजगार, पलायन और अधिकारों पर मंथन — आरवाईए की बैठक में उठी आवाज

Advertisements

रोजगार, पलायन और अधिकारों पर मंथन — आरवाईए की बैठक में उठी आवाज

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : भाकपा माले का घटक दल इंकलाबी नौजवान सभा बिरनी इकाई की बैठक भाकपा(माले) पार्टी कार्यालय, में संपन्न हुई। बैठक की आरवाईए की तमाम पदधिकारि व सदस्य उपस्थित थे। बैठक में 16 जनवरी को बगोदर में विधायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह की बलिदान दिवस पर संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए बिरनी प्रखंड के विभिन्न गांवों में आरवाईए ग्रामीण ,नवजवानों के साथ बैठक कर स्वर्गीय महेंद्र सिंह की विरासत के बारे में जानकारी दे रहा है। साथ आरवाईए कि राज्य सम्मेलन की तैयारी की जा रही है।

बैठक में राष्ट्रीय परिषद के नेता राजेश विश्वकर्मा ने राजनीतिक हालात पर चिंता जताई। कहा कि केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का सपना दिखाकर सत्ता में आई है। केंद्र में भाजपा सरकार का 11 वर्षों के कार्यकाल में देश के युवाओं को ठगने का काम किया है। सरकारी संस्थानों के निजीकरण और नए लेबर कानूनों के जरिए न सिर्फ रोजगार छीने रहा है। निजी क्षेत्र के मजदूरों के अधिकारों का भी हनन किया गया है। यही हालात रहा तो देश पूंजीपतियों के हाथों गुलामी की ओर बढ़ जाएगा।

वराज्य परिषद सदस्य सीताराम पासवान ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड से मजदूरों का पलायन एक गंभीर समस्या बन चुकी है। राज्य सरकार भी समाधान के प्रति गंभीर नहीं दिखती। नाइजेरिया में बगोदर के अपहृत मजदूर करीब छह महीने से लापता हैं, लेकिन उनकी वापसी के लिए अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। स्थानीय सांसद और विधायक सत्ता की चापलूसी में व्यस्त हैं। मजदूरों और उनके परिजनों की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है।आरवाईए इस मुद्दे पर गम्भीर है। राज्य परिषद नेता इम्तियाज अली ने 16 जनवरी की संकल्प सभा की तैयारी की जा रही है। संकल्प सभा में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। प्रखंड स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आने वाले दिनों में आंदोलन तेज करने की रणनीति पर भी चर्चा की गई।बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से मांग की गई कि वह बांग्लादेश से अपने सभी राजनयिक संबंध तत्काल समाप्त करे। अडानी समूह द्वारा झारखंड से निर्बाध बिजली आपूर्ति पर रोक लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है। देशभर में हो अल्पसंख्यक समुदाय पर लगातर हो रहे हमले व उत्तराखंड मे हुए त्रिपुरा के युवा की हत्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई और अतिवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम यादव , ने जबकि संचालन सूरजदेव तुरी ने किया ।बैठक में

राजकिशोर बैठा, अकबर अली, प्रेम वर्मा, मोईन अंसारी, अशोक मंडल, राजकुमार दास, सीताराम पंडित, नारायण यादव, रामकुमार यादव, राहुल पासवान, मूरत दास, उयेंद्र पासवान, पवन कुमार वर्मा, बचंदेव बैठा, हरी प्रसाद यादव, सिकंदर सिंहआदि आरवाईए के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top