ठंड में राहत : एजीवीएसएस ने गरीब परिवारों के बीच किया गर्म कपड़े व किट का वितरण

Advertisements

ठंड में राहत : एजीवीएसएस ने गरीब परिवारों के बीच किया गर्म कपड़े व किट का वितरण

संस्था हमेशा ग़रीबों की सेवा के लिए तत्पर : कृष्ण मुरारी शर्मा
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति (एजीवीएसएस) द्वारा मंगलवार को बक्शीडीह रोड, गिरिडीह में असहाय और गरीब परिवारों के बीच फैमिली किट एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। किट में कंबल, स्वेटर, टोपी, साड़ी और दरी आदि सामग्रियाँ शामिल थीं, जिन्हें बैग बनाकर जरूरतमंदों को सौंपा गया।
मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि संस्था हमेशा गरीबों और बेसहारा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती है। कोरोना काल से लेकर ठंड के मौसम तक, संस्था लगातार जरूरतमंदों की मदद करती रही है।
संस्था के सचिव बासुदेव शर्मा ने बताया कि संस्था पिछले दस वर्षों से एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रही है तथा समय-समय पर जांच शिविर और ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित करती रहती है।
मौके पर प्रोग्राम मैनेजर मो. मुस्तकीम, पवन कुमार, बेलाल उद्दीन, रेखा मिश्रा, सुहागिनी, अनिता देवी, मीना देवी, जाकिर हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top