ठंड से बच्चों की सुरक्षा जरूरी, स्कूल छुट्टी बढ़ाने की उठी मांग

Advertisements

ठंड से बच्चों की सुरक्षा जरूरी, स्कूल छुट्टी बढ़ाने की उठी मांग

डीजे न्यूज, पलामू : विभाग के आदेश पर अजाप्टा जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह और संयुक्त सचिव विनय मांझी ने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अधिकांशत: गरीब परिवारों से होते हैं। न तो उनके पास पर्याप्त गर्म कपड़े होते हैं और न ही पैरों में जूते। कई स्कूलों में बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ना पड़ता है।

ऐसे में भीषण ठंड और शीतलहरी के दौरान विभाग का निर्णय सराहनीय है। साथ ही उन्होंने मांग की कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए छुट्टी को 10 जनवरी तक बढ़ाया जाए, ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top