
























































अमेरिकी हस्तक्षेप के विरोध में माले का प्रदर्शन, ट्रंप का पुतला दहन

डीजे न्यूज़,गिरिडीह :
माले के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया। इस दौरान 16 जनवरी को शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह की शहादत को भी याद किया गया और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया।
गिरिडीह जिला मुख्यालय पपरवाटांड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीआई-एमएल के नेता एवं पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के साथ किया गया व्यवहार मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल संसाधनों पर कब्ज़ा जमाने की नीयत से दादागिरी कर रहा है।
माले नेतृत्व ने कहा कि अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा की जाती है और पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने देशभर में अमेरिकी साम्राज्यवाद के विरोध में अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
जिला कमेटी के सचिव अशोक पासवान ने कहा कि अमेरिका की दादागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रशासनिक मुद्दों पर जनता को जागरूक होना होगा। वहीं वरिष्ठ नेता पूरन महतो ने कहा कि माले हर अन्याय का विरोध करता है और आगे भी करता रहेगा।
माले नेता राजेश सिन्हा ने कई स्थानीय मुद्दों पर भी बात की — मजदूरों की नौकरी बहाल कराने, नगर निगम क्षेत्र में तोड़ी गई दुकानों के विस्थापितों को उचित स्थान देने तथा गरीब परिवारों के पक्ष में आंदोलन करने की बात कही।
कार्यक्रम में प्रखंड सचिव मसूदन कोल, नौशाद आलम, लखन कोल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



