
सुखी जीवन जीना है तो भगवान से प्रेम करें : सुरेंद्र हरिदास
बलियापुर राधा कृष्ण मंदिर में आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के आठवें और अंतिम दिन बुधवार की शाम को भी कथा व्यास सुरेंद्र हरिदास के प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े थे। अंतिम दिन कथा व्यास श्री हरिदास ने अपने प्रवचन में कहा कि मनुष्य को सुख की प्राप्ति होने पर उसे वह अपनी मेहनत का फल बताता है वहीं जीवन में जब दुख का प्रवेश होता है तब उसे भगवान की गलती बताता है। मनुष्य को सब कुछ भगवान पर छोड़ देना चाहिए क्योंकि मानव को उनके कर्मों का ही फल मिलता है। मनुष्य जब सच्चे भाव से भगवान की पूजा करते हैं तो भगवान को उसे मजबूरन स्वीकार करना पड़ता है। अगर मनुष्य सुखी जीवन व्यतीत करना चाहता है तो मनुष्य को ईश्वर से प्रेम करना चाहिए। इसी से मानव जीवन में सुख आता है। कथा कार्यक्रम के आज अंतिम दिन लोगों ने पुष्पों से होली खेली। इस अवसर पर भागवत समिति के घनश्याम ग्रोवर, मिठू सरिया, गिरधारी लाल अग्रवाल, मुखिया विजय गोराय, शैलेंद्र मंडल, कुलदीप अग्रवाल समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।