रजरप्पा में गिरिडीह के अभिषेक समेत तीन इंजीनियरिंग छात्रों की तालाब में डूबने से मौत
डीजे न्यूज, रामगढ़ : तीन इंजीनियरिंग छात्रों की रविवार की सुबह नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना
रामगढ़ बोकारो पथ के रजरप्पा स्थित मुरुबंदा गांव में घटी है। तीनों
गर्मी से परेशान होकर तालाब में नहाने उतरे थे। तीनों को तैरना नहीं आता था। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची रजरप्पा पुलिस ने लोगो की मदद से तीनों शवों को तालाब से बाहर निकलवाया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया है।
युवकों के डूबने की खबर मिलते ग्रामीणों की भीड़ तालाब के पास जुट गई। स्थानीय लोगों ने तीनों को निकालने की पूरी कोशिश की। लेकिन काफी देर हो चुकी थी।इससे आधे घंटे तक एनएच में आगमन भी बंद हो गया। सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार अपने जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को सदर अस्पताल भेजने के बाद आवागमन चालू हो गया।
मृतक छात्रों में बोकारो के अंकित कुमार, गिरिडीह के अभिषेक कुमार और कतरास के रोहन मालाकार शामिल हैं। अभिषेक बिरनी के सिमराढाब निवासी अमर प्रसाद का पुत्र था।
तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज मुरुबन्दा के छात्र थे।