अमेरिकी हमले के विरोध में बीसीकेयू ने किया प्रदर्शन, वेनेजुएला राष्ट्रपति की रिहाई की मांग

Advertisements

अमेरिकी हमले के विरोध में बीसीकेयू ने किया प्रदर्शन, वेनेजुएला राष्ट्रपति की रिहाई की मांग

 डीजे न्यूज, तिसरी, धनबाद : कामरेड यमुना सहाय स्मृति भवन, लोदना के आंगन में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (BCKU) के बैनर तले अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमले और वहां के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने नारे लगाए —

“अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद”,

“लोकतंत्र पर हमला बंद करो” तथा

“वेनेजुएला राष्ट्रपति को अभिलंब रिहा करो।”

वक्ताओं ने कहा कि अमेरिकी साम्राज्यवाद दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है। वेनेजुएला की तेल संपत्ति पर नजर रखते हुए अमेरिका ने हमला कर लोकतंत्र पर चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला का तेल विश्व के कई देशों — जैसे चीन और रूस — तक पहुंचाया जाता है, इसी वजह से अमेरिका दबाव बना रहा है।

सभा के माध्यम से सरकारों से मांग की गई कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति को तुरंत रिहा किया जाए और आम जनता साम्राज्यवादी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर वेनेजुएला की जनता के साथ एकजुटता दिखाए।

कार्यक्रम में अधिवक्ता यूनियन की ओर से हरे कृष्णा निषाद, BCKU के सुरेंद्र पासवान, कुंदन पासवान, मधुसूदन बनर्जी, रामनरेश प्रसाद, देवनंदन पासवान, शिव बावरी, जयद्रथ पासवान, बबलू बनर्जी, सावित्री देवी, शीतली मंझियां, पता मणि देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top