
























































लोदना कोलियरी क्षेत्र में जल संकट को लेकर महाप्रबंधक से एटक की वार्ता
डीजे न्यूज तिसरा(धनबाद) : सांसद ढुलू महतो के निर्देश पर शनिवार को लोदना कोलियरी क्षेत्र में पीट वाटर की समुचित जलापूर्ति नहीं होने की समस्या को लेकर यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के नवगठित असंगठित मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल लोदना के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा से मिला।
प्रतिनिधिमंडल की ओर से पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने कहा कि लोदना क्षेत्र में वर्षों से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पहले राहत स्वरूप पीट वाटर की आपूर्ति लगभग दो घंटे तक की जाती थी, लेकिन अब वह भी घटकर महज 30 मिनट की आंशिक आपूर्ति तक सीमित रह गई है। इसके कारण स्थानीय लोगों को भारी जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने जलापूर्ति की समस्या को संज्ञान में लिया और शीघ्र त्वरित कार्रवाई कर व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया।
इस प्रतिनिधिमंडल में लोदना कोलियरी क्षेत्र असंगठित मोर्चा के सचिव सूरज भुइया, अध्यक्ष अरुण भुइया, धीरज कुमार, गणेश पासवान, रामप्रवेश सहनी, सचिन कुमार, टुनटुन मिस्त्री, मंजू देवी, वासु देवी, रंजू देवी एवं संजू देवी शामिल थे।




