
























































झरिया में श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ प्रचार समिति का वार्षिकोत्सव संपन्न
डीजे न्यूज तिसरा(धनबाद) : झरिया स्थित यशोमति विद्या निकेतन प्रांगण में आयोजित श्री हनुमान चालीसा पाठ प्रचार समिति के 17वें वार्षिकोत्सव का समापन कार्यक्रम शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत गणपति पूजन, पंच देवता पूजन एवं श्री राम परिवार पूजन के साथ की गई।
इस अवसर पर यजमान के रूप में अखिल देव उपस्थित रहे, जबकि आचार्य बलदेव पांडे एवं राम श्रेष्ठ झा ने विधिवत पूजन संपन्न कराया।
अपने संबोधन में आचार्य बलदेव पांडे ने कहा कि तुलसीदास कृत हनुमान चालीसा मनुष्य को बल, बुद्धि और विवेक प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने जीवन में विवेक और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकती है।
कार्यक्रम के दौरान सामूहिक सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश प्रसाद गुप्ता, मधुसूदन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण पांडे, ओमप्रकाश वर्मा, सत्यदेव सिंह, लल्लू झा, राजेंद्र प्रसाद साहू, डॉ. वीरेंद्र, अनूप लीलहा, आदर्श लीलहा, विनोद केसरी, मानिक पांडे, सत्यदेव पांडेय, डॉ. नीरज पांडे, रोहित सिन्हा, मनोज पांडे, दयानंद शर्मा, घनश्याम अग्निहोत्री, डॉ. देवकीनंदन पांडे, ब्रजनंदन, शंभू गुप्ता, गोरेलाल, प्रियंका भट्ट, सिद्धेश्वर, अजय वर्मा, मोहित सिंह, अविनाश पांडे, चंदन कुमार, अभिषेक सिंह एवं संदीप दत्ता सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।




