वाहनों की जांच में कोताही न बरतें: डीसी

0

वाहनों की जांच में कोताही न बरतें: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को डीसी माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल राज्य के सीमावर्ती चिरकुंडा चेकपोस्ट एवं बराकर पुल, नेशनल हाईवे 2, मैथन ओपी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान  डीसी ने वाहन जांच पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें। एसएसपी ने विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *