

























































आग की चपेट में आया कोयला लदा हाइवा

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी का एक हाइवा वाहन गुरुवार की देर शाम बेनीडीह लिंक साइडिंग में अचानक आग की चपेट में आ गया। वाहन में कोयला लदा हुआ था और देखते ही देखते इंजन पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि चालक की त्वरित सूझबूझ ने संभावित बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
सूत्रों के अनुसार, उक्त हाइवा वाहन में पिछले कुछ दिनों से तकनीकी गड़बड़ी बनी हुई थी। इंजन से लगातार अधिक धुआं निकलने की शिकायतें की गई थीं, लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनी ने बीसीसीएल प्रबंधन के मना करने के बावजूद वाहन का उपयोग जारी रखा। बताया जाता है कि बीसीसीएल प्रबंधन ने पहले ही इस खराब वाहन को काम पर लगाने से रोकने का निर्देश दिया था, पर लापरवाही बरती गई।

घटना के दौरान चालक ने सबसे पहले लदा कोयला खाली कर दिया और तत्पश्चात वाहन से सुरक्षित बाहर निकल गया। यदि कोयला वाहन में ही रहता तो आग भयावह रूप ले सकती थी। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बड़ी अनहोनी टल गई।



