जाहेर थान में तीन दिनी पूजनोत्सव का शुभारंभ

Advertisements

जाहेर थान में तीन दिनी पूजनोत्सव का शुभारंभ

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): कर्माटांड़ गांव स्थित जाहेर थान में शुक्रवार से तीन दिवसीय पूजा अर्चना का शुभारंभ संथाल आदिवासियों द्वारा प्रारंभ किया गया। लोगों में मान्यता है कि जाहेर थान में पूजा अर्चना से गांव में किसी प्रकार की आपदाएं सामने नहीं आती। गांव के अनिल किस्कू, माझी हड़ाम, मनोज किस्कू आदि ने पारंपरिक विधि विधान के साथ पूजा कार्यक्रम का शुभारम कराया। पूजन में सोनोत संथाल समाज के राजेंद्र किस्कू, रोशन लाल मिश्रा, दुखलाल हेंब्रम, गोरा चंद, सोरेनजीत लाल किस्कू, शंभू किस्कू, रामलाल टुडू, सुनील किस्कू, गोपाल किस्कू, अजय हेंब्रम, मंटू मरांडी, सूरज किस्कू, गीता देवी , मंगली देवी, कजरी देवी, सरोज देवी, मिनी देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top