

























































आईआईटी (आईएसएम) में नए वर्ष का स्वागत

डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में गुरुवार को पेनमैन ऑडिटोरियम में नए वर्ष के स्वागत को लेकर एक सादे और आत्मीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने सभी को नए वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि बीता हुआ वर्ष संस्थान के लिए उपलब्धियों और सकारात्मक बदलावों से भरा रहा। उन्होंने बताया कि 2025 में शिक्षा, शोध, प्लेसमेंट, आधारभूत संरचना और प्रशासनिक सुधारों के क्षेत्र में आईआईटी (आईएसएम) ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिनका सीधा लाभ छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मिला।
निदेशक ने फैकल्टी भर्ती में वृद्धि, नई शैक्षणिक कार्यक्रमों की शुरुआत, शोध एवं नवाचार को बढ़ावा, बेहतर प्लेसमेंट परिणाम, डिजिटल सुविधाओं का विस्तार, कैंपस सौंदर्यीकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किए जाने जैसे प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख किया। उन्होंने 45वें दीक्षांत समारोह और शताब्दी समारोह जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को भी संस्थान के लिए गौरवपूर्ण बताया।
भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए प्रो. मिश्रा ने उद्योग सहयोग, पूर्व छात्र संपर्क, हरित परिसर निर्माण, पेटेंट और अनुसंधान पर विशेष जोर तथा छात्रों के समग्र विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक माहौल में हुआ। निदेशक ने सभी से मिलकर संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आह्वान करते हुए सुखद, स्वस्थ और समृद्ध नववर्ष की कामना की।




