

























































शहीद सफदर हाशमी की शहादत दिवस पर विचार गोष्ठी

डीजे न्यूज़, तिसरा(धनबाद): ज्ञान विज्ञान समिति सिंदरी की ओर से शहीद सफदर हाशमी की 36 वीं शहादत दिवस पर शहरपुरा में विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
वक्ताओं ने कहा कि सफदर हाशमी जन नाट्य मंच (जनम) के संस्थापक थे। यह संगठन 1973 में बना और मजदूर संगठनों के साथ “जनम” का अभिन्न जुड़ाव रहा। इसके अलावा जनवादी छात्रों, महिलाओं, युवाओं, किसानो के आंदोलनो में भी इसने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। 1975 में आपातकाल के लागू होने तक सफदर जन नाट्य मंच के साथ नुक्कड़ नाटक करते रहे और उसके बाद आपातकाल के दौरान वे गढ़वाल, कश्मीर और दिल्ली के विश्वविद्यालयों में अंग्रेजी साहित्य के व्याख्याता के पद पर रहे। आपातकाल के बाद सफदर वापिस राजनैतिक तौर पर सक्रिय हो गए और 1978 तक “जनम” भारत में नुक्कड़ नाटक के एक महत्वपूर्ण संगठन के रूप में उभरकर आया। एक नए नाटक ‘मशीन’ को दो लाख मजदूरों की विशाल सभा के सामने आयोजित किया गया। इसके बाद और भी बहुत से नाटक सामने आए, जिनमे निम्र वर्गीय किसानों की बेचैनी का दर्शाता हुआ नाटक ‘गांव से शहर तक’, सांप्रदायिक फासीवाद को दर्शाते (हत्यारे और अपहरण भाईचारे का), बेरोजगारी पर बना नाटक ‘तीन करोड़’, घरेलू हिंसा पर बना नाटक ‘औरत’ और मंहगाई पर बना नाटक डीटीसी की धांधली इत्यादि प्रमुख रहे। सफदर ने बहुत से वृत्त चित्रों और दूरदर्शन के लिए एक धारावाहिक ‘खिलती कलियों का निर्माण भी किया’। उन्होने बच्चों के लिए किताबें लिखीं और भारतीय थिएटर की आलोचना में भी अपना योगदान दिया।
1 जनवरी 1989 को गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में “हल्ला बोल” नाटक का मंचन करते समय आसाजिक तत्वों ने नाटक मंडली पर हमला किया, जिसमें एक मजदूर की तत्काल मौत हो गई और सफदर हाशमी को गंभीर चोटें आई अगले दिन वो शहीद हो गए।
सफदर जनता की ज्वलंत मुद्दों पर नाटक करते हुए शहीद हुए उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी मल्यश्री हाशमी ने अधूरी नाटक का बाकी भाग मौत के 48 घंटे बाद सफल मंचन के साथ पूरी की।
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता ज्ञान विज्ञान समिति की नगर अध्यक्ष अनामिका तिवारी ने किया। मुख्य वक्ता ज्ञान विज्ञान समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि सिंह, वक्ता के रूप में समाजसेवी विकास कुमार ठाकुर, एडवा नेत्री रानी मिश्रा, गौतम प्रसाद, सूर्य कुमार सिंह, मुकेश कुमार मौजूद थे। जनवादी लेखक संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य राज नारायण तिवारी ने श्रद्धांजलि गीत पेश किया। अजीत कुमार मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एडवा सिंदरी नगर अध्यक्ष सविता देवी, रीमा यादव, प्रफुल्ल कुमार स्वेन, राजू तिवारी, प्रसन्ना कुमार, शिबू राय, सुरेंद्र पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।



