उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर की राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की शुरुआत

Advertisements

उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर की राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की शुरुआत

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय परिसर से गुरुवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ किया। यह जागरूकता रथ 31 जनवरी 2026 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा किजागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाना है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान विविध कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनों को सतर्क किया जाएगा ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। इससे न केवल जान-माल की हानि से बचाव होगा, बल्कि दुर्घटना के बाद होने वाली परेशानियों से भी लोग सुरक्षित रह सकेंगे।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत रैली, नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, सघन वाहन जांच सहित कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस सहित अन्य विभागों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर सख्ती भी बढ़ाई जाएगी, ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वालों में जागरूकता आ सके। ग्रामीण, शहरी एवं पंचायत स्तर पर विशेष रूप से स्कूल के बच्चों के बीच भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे भविष्य में एक बेहतर और सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके। इसके अलावा जागरूकता रथ के माध्यम से यातायात नियमों के उचित अनुपालन को लेकर दिशा-निर्देशों का ऑडियो क्लिप द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लोगों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने तथा निर्धारित गति सीमा का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही जल्दबाजी में ओवरटेक करने से बचने की अपील की गई।

कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) कौसर अली, मोटरयान निरीक्षक इरफान अहमद, शुभमलाल सिंह, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो वाज़िद हसन, साकेत भारती, अनूप सिंहा, नगमा जारीन, नंदकिशोर पंडित, राजन कृति, राकेश कुमार, रामानंद शर्मा सहित परिवहन विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top