

























































नए साल पर बराकर धाम में उमड़े सैलानी

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए पिकनिक स्पॉट बराकर नदी तट पर लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। लोग पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंचे और परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद लिया। कोई डीजे लेकर आया था तो कोई सादगी से भोजन बना कर वापस लौट गया। कई युवक-युवतियाँ डीजे की धुन पर थिरकते भी दिखे।
सुबह से ही पर्यटकों का यहां आना-जाना शुरू हो गया था। अधिकांश लोगों ने पहले नदी तट पर स्नान किया, फिर मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद भोजन बनाने की तैयारी में जुट गए। इस बार विवाद या झगड़े की घटना देखने को नहीं मिली, जिससे लोग शांतिपूर्वक पिकनिक का आनंद लेते दिखे।

लेदा से आई एक टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी। उनका कहना था कि जैसा साल की शुरुआत होती है, वैसा ही पूरा साल बीतता है, इसलिए वे पूरी तरह जश्न मना रहे हैं।
बताया जाता है कि बराकर नदी, पीरटांड़ और मुफस्सिल क्षेत्र के बराकर धाम के पास बहती है। इसे उत्तरवाहिनी नदी का दर्जा दिया गया है, इसलिए लोग स्नान और दान के लिए बड़ी संख्या में यहां आते हैं। किसी तरह का विवाद न हो, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस गश्त करती दिखी।



