सरिया में नववर्ष पर प्रकृति और श्रद्धा का अनोखा संगम

Advertisements

सरिया में नववर्ष पर प्रकृति और श्रद्धा का अनोखा संगम

पिकनिक स्पॉट्स पर उमड़े सैलानी

डीजे न्यूज, सरिया(गिरिडीह) : नए साल के स्वागत में सरिया और इसके आसपास के इलाकों ने उत्सव का ऐसा रंग बिखेरा कि पूरा क्षेत्र खुशियों के रंग में रंग गया। प्रकृति की गोद में बसे पिकनिक स्थलों पर परिवारों और दोस्तों के समूहों ने जमकर मस्ती की, लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया और नदियों के किनारे श्रद्धा भाव से स्नान कर देवालयों में पूजा-अर्चना की। खुशहाली व समृद्धि की कामना के साथ लोग नए साल की शुरुआत कर रहे थे।सुबह से ही संत मौनी बाबा राजदह धाम में श्रद्धालुओं की बेशुमार भीड़ उमड़ पड़ी। छोटे-बड़े सभी भक्तों ने पूजा कर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। बराकर नदी के तट पर बसा यह पवित्र धाम नए साल पर श्रद्धा और उत्साह का केंद्र बना रहा।राजदह नेचर पार्क में भी पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रही। लोग पार्क की हरी-भरी प्राकृतिक खूबसूरती में खोए नजर आए, सेल्फी लेते और प्रकृति का आनंद उठाते दिखे। पुराने पार्कों व घने जंगलों के बीच अलग-अलग जगहों पर परिवार खाना पकाते और मिल-जुलकर नए साल की खुशियां साझा करते रहे।बराकर नदी के तटीय स्थलों पर पिकनिक का अलग ही नजारा था। विभिन्न समूहों ने खेमे लगाकर मौज-मस्ती की। ग्रामीण इलाकों में खेत-खलिहानों के बीच परिवारों ने एकजुट होकर भोजन किया और नए साल का जश्न मनाया।

पवापुर डैम और अन्य घाटों पर भी देखने लायक भीड़ रही। पानी की लहरों के बीच स्नान और पिकनिक का दौर चलता रहा, जिसने पूरे सरिया क्षेत्र को उत्सवमय बना दिया।

नए साल की यह धूमधाम बताती है कि सरिया जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रकृति, श्रद्धा और परिवार की खुशियां कितनी गहराई से जुड़ी हैं। लोग उम्मीदों भरे नए साल की शुरुआत कर रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top