

























































बलियापुर में सड़क हादसे में एक जख्मी

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के हीरक रोड स्थित पलानी के पास गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार 35 वर्षीय दीपक कुमार महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है। जख्मी दीपक सिजुआ का रहने वाला बताया जाता है। वह स्कूटी से बलियापुर के बेलगड़िया गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां आ रहा था। पलानी स्थित केरोसिन डिपो के पास उनकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बेहोशी की हालत में उसे धनबाद इलाज हेतु ले जाया गया है। दुर्घटना के संबंध में लोगों का कहना है उनकी स्कूटी असंतुलित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई । वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि स्कूटी सवार को किसी वाहन द्वारा धक्का मार देने से यह दुर्घटना घटी है। समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना बलियापुर पुलिस को नहीं दी गई है।



